परिचय

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति उत्तर प्रदेश सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अन्तर्गत वर्ष 1986-87 से पंजीकृत (गैर सरकारी, टेम्पो-टैक्सी-ई-कार्ट-रिक्शा-आटो का शिखर संगठन (चेरेटेबिल))।
वित्त मंत्रालय भारत सरकार (आयकर विभाग द्वारा clause (ii) of 2nd proviso to section.80g(5)) द्वारा स्वीकृत।
PAN NO: AABTT7905N


Ram gopal puri

राम गोपाल पुरी

(अध्यक्ष)

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

9415127133

राम गोपाल पुरी जन्मतिथि 5/2/1952 डोनेशन से भर्ती के खिलाफ चलाए गए आंदोलन के बाद समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े मजदूरों के एक वर्ग जिसमें टैक्सी ड्राइवर थे उनके हित लाभ के लिए काम करने का रुझान हुआ । 1982 से मैं इनके इंफ्रास्ट्रक्चर, बिजनेस और लाइसेंस आदि के लिए संघर्ष करता रहा हूं और अब अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के 24 लाख टेंपो टैक्सी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए संकल्पित हूं । विभिन्न जन आंदोलनों में 23 बार जेल यात्राएं की । मैं बचपन से ही समाजवादी विचारधारा से प्रभावित रहा हूं ।

टेम्पो ऑटो रिक्शा हित के लिए मैं करता हूँ काम
विकास, विस्तार, व्यवसाय की गारण्टी के लिए चलो हमारे साथ

मिशन

समाज के आखिरी पायदान पर खड़े टेंपो, ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाना और उनका व्यवसाय सुरक्षित करना ।

विज़न

उत्तर प्रदेश एक गरीब राज्य है इस प्रदेश के वासियों को सस्ती, सर्वसुलभ व सुरक्षित यात्री वाहन मुहैया कराना ।

...

प्रगति पुरी

(महामंत्री)

टेम्पो टैक्सी सेवा समिति, उ०प्र० (रजि०)

9415406712

सोशल मीडिया


हमसे फेसबुक पर जुड़ें
हमसे ट्विटर पर जुड़ें
गेलरी
galery-img galery-img galery-img galery-img galery-img galery-img

वीडियो


प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश टेम्पो टैक्सी सेवा समिति आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष श्री राम गोपाल पुरी जी पिछले 30 वर्षों से टेम्पो टैक्सी के स्टैंड व उनके ड्राइवरो की देख भाल बड़े ही सुचारु पूर्वक करते आ रहे हैं। भविष्य में भी वो टेम्पो टैक्सी ड्राइवरो के हित के लिए कार्य करते रहे हम उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करते हैं।

शलभ सरीन
लीगल एडवाइजर, कानपुर

हम मजदूरो के लिए सर्वसुलभ सस्ता साधन है।

सज्जन
कानपुर

कानपुर में नई बस्ती बसाने में टेम्पो ऑटो का सरकार की अपेक्षाकृत सबसे महत्वपूर्ण योगदान है , यशोदा नगरा, मछरिया इसके ताजा उदाहरण हैं ।

सब्बीर खान
कानपुर